बदायूँ : एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे पुलिस परिवार केन्द्र की ओर से परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है। टूटने के कगार पर पहुंच चुके एक परिवार को एक साथ रहने के लिए फिर राजी किया जा रहा है।
बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद समस्त काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा परिवारिक समस्याओं की कुल बारह फाईले लगायी गयी । जिनमें से दस फाइलों की काउंसलिंग हुई । पांच फाईल को निरस्त किया गया वही पांच फाइलों का निस्तारण हुआ। शेष फाईलों में अग्रिम तिथि दी गयी है।