बदायूं पूर्व केंद्रीय मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल शेरवानी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर सोमवार( 10July )को बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा सहसवान में पूर्व पालिका अध्यक्ष सपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नूरुद्दीन के आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक परिजनों के साथ दुख साझा करेंगे एवं कई स्थानों पर लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे l
पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी के निजी सचिव खालिद शेरवानी ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी सोमवार (10July )को बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र मैं भ्रमण करते हुए लोगों लोगों की जन समस्या सुनकर उनका निराकरण करेंगे l
उनके निजी सचिव ने बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर के साथ 11:00 बजे के लगभग बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा गुन्नौर के बदायूं मेरठ राजमार्ग पर दिल्ली से चलकर गुन्नौर पहुंचेंगे जहां कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा तथा वह कई स्थानों पर स्वागत सम्मान समारोह करने के बाद जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे तथा समस्याओं का निराकरण करेंगे l
निजी प्रतिनिधि ने बताया उनका काफिला गुन्नौर से निकलने के बाद ग्राम सेजना. जगन्नाथपुर. जुनावई. बैरपुर मानपुर. जरीफनगर. देहगवा. चौराहा. बागवाला. जतकी.उस्मानपुर. सिलहरी. नगला चौई.खैरपुर खैराती.होते हुए नगर सहसवान की सीमा मैं लगभग 1:00 बजे प्रवेश करेंगे l तत्पश्चात पूर्व पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के आवास पर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करेंगे तथा कुछ समय साथ रहकर परिजनों का दुख बाटेंगे तत्पश्चात श्री शेरवानी सहसवान मुजरिया उझानी बदायूं कंट्री होटल पहुंचेंगे जहां वह लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे l