बदायूँ : 11 अगस्त। विकास भवन सभागार में राज्य पोषण मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पोषण ट्रैकर एप पर सभी बच्चों का वजन व अन्य जानकारियां ठीक प्रकार से फीड कराई जाए। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम की पोषाहार उत्पादन इकाइयों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने पुष्टाहार का सही प्रकार से वितरण कराने नियमित अनुश्रवण करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि बच्चों का सही व नियमित वजन प्रत्येक दशा में लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉकों में वजन कम हुआ है व लाभार्थियों में भिन्नता है वहां उसको ठीक कराया जाए तथा प्राथमिकता पर सभी बच्चों का वजन व अन्य जानकारियां पोषण ट्रैकर एप फीड कराई जाएं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र जो कि जिला अस्पताल में संचालित है उसमें 11 बच्चे उपचार प्राप्त कर रहे हैं और अनेको बच्चों को वहां उपचार से फायदा हुआ है वह कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।