बदायूँ : कोतवाली वजीरगंज पुलिस ने नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डलवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, एक की बोर्ड, एक एक्सटेंशन बोर्ड, लेमिनेशन मशीन, एक मोबाईल फोन, फर्जी आधार कार्ड, एक रंगीन प्रिन्टर, आधार कार्ड बनाने का फोटो सूट कागज का पैकेट, लैमिनेशन पन्नी, एक नगर पंचायत निर्वाचक नामावली सूची बरामद की है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिह के कुशल निर्देशन मे, सीओ बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष वजीरगंज धनंन्जय कुमार पाण्डेय और थाना पुलिस ने नगर निकाय चुनाव मतदान में चैकिंग के दौरान 11 मई की शाम को इमरान पुत्र सदाकत निवासी मौहल्ला कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायूँ और मौहम्मद फैज पुत्र स्व0 फकरे आलम निवासी चौधरी सराय कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायूँ को फर्जी आधार कार्ड बनाते समय दबोचा है। आरोपितों के पास से दो लैपटाप, एक की बोर्ड, एक एक्सटेंशन बोर्ड, लेमिनेशन मशीन, एक मोबाईल फोन, फर्जी आधार कार्ड, एक रंगीन प्रिन्टर, आधार कार्ड बनाने का फोटो सूट कागज का पैकेट, लैमिनेशन पन्नी, एक नगर पंचायत निर्वाचक नामावली सूची बरामद की है।
पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि दोनों चुनाव में फर्जी वोट डालने के उद्देश्य से आधार कार्ड में पता व फोटो बनाते थे। हम लोग आधार कार्ड मे फोटो व पते मे संशोधन करके रंगीन आधार कार्ड बनाते थे। पुलिस अब दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच करने में जुटी है।