कोंच(जालौन): बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती पर लगाया आरोप
एक व्यक्ति ने बच्चों सहित विवाहित बेटी के दशहरा मेले से गुम हो जाने की पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।पीड़ित व्यक्ति ने पूरे मामले में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाली एक युवती पर बच्चों समेत बेटी को भगाने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर नहर कॉलनी निवासी सूरज पुत्र थान सिंह ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 5 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे उसकी विवाहित बेटी अपने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर दशहरा मेला देखने के लिए धनुताल मैदान गई हुई थी।देर शाम तक जब उक्त लोग वापस घर नहीं लौटे तो उसने पीआरबी पुलिस को सूचना दी और काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है।सूरज ने पुलिस को बताया कि उसे पता चला है कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाली एक युवती ने बच्चों सहित बेटी को भगाने की साजिश रची है।पीड़ित सूरज ने पुलिस से मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।