आम आदमी पार्टी में लम्बे समय सेवा करते हुए, क्रांतिकारी साथी, युवा प्रकोष्ठ बदायूं के पूर्व जिला अध्यक्ष,रूहेलखंड प्रांत संयोजक आदित्य गुप्ता जी को यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज अवाना जी ने प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह की स्वीकृति से यूथ विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
आदित्य जी को प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर बदायूं से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश से बधाई व शुभकामनाओं का दौर जारी,जिले के प्रबुद्ध लोगों, समाजसेवी व नेताओं ने फोन कर आदित्य जी को बधाई दी।
आदित्य गुप्ता जी ने नेतृत्व का आभार करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझें जो जिम्मेदारी सौंपी, उसका ईमानदारी व लगन से निर्वाहन करेंगे,व लोकसभा चुनाव में पार्टी को अच्छी भूमिका में लाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे,आम आदमी पार्टी यूथ विंग के साथ युवा बेरोजगार मजदूर और गरीबी की नीतियों जन जन जन तक आवाज उठाने का काम किया काम करेगी।