बदायू। 12 मार्च 2023। उ. प्र. शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अन्तर्गत पर्यटन विभाग, उ. प्र. द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संस्कृति विभाग अयोध्या शोध संस्थान एवं बदायूं क्लब, बदायूं के तत्वावधान में श्रीरामनवमी के अवसर पर भगवानश्रीराम के आदर्शों को रेखाकिंत करते एवं उनकी महिमा के गुणगान स्वरुप विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रामकथा पर व्याख्यान, गायन, वादन एवं नृत्य प्रस्तुतिया, रामभजन, रामकथा पर आधारित नृत्य नाटिका के साथ ‘रामायण कान्क्लेव’ श्रृंखलान्तर्गत ‘श्रीरामोत्सव’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन बृहस्पतिवार, दिनांक 30 मार्च को शाम 5 बजे बदायूं क्लबमें आयोजित होगा।

स्थानीय स्तर पर यह आयोजन का संयोजन बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षतअशेष द्वारा संयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम मेें भगवान श्रीराम के आदर्शों को रेखाकिंत करते एवं उनकी महिमा के गुणगान स्वरुप विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रामकथा पर व्याख्यान, गायन, वादन एवं नृत्य प्रस्तुतिया, रामभजन, रामकथापरआधारितनृत्य नाटिका, बच्चों की श्रीराम रुप सज्जा प्रतियोगिता, श्रीराम के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, श्रीरामचरित मानस चौपाईगान प्रतियोगिता आयोजित होंगी।कार्यक्रम को बदायूं क्लब, बदायूं के सहयोग से जनपद आडिटोरियम अथवा क्लब प्रांगण में आयोजित होगा, स्थान का निर्धारण जल्द कर लिया जायेगा।कार्यक्रम के सम्बन्ध मेंआज क्लब पदाधिकारियों एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के विभिन्न महानुभावों की एक बैठक क्लब सभागार हुई जिसमें आयोजन के सम्बन्ध विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर रविन्द्र मोहन सक्सेना, नरेश चन्द्र शंखधार, राजनमेंहदीरत्ता, राहुलचौबे, पंकज शर्मा, सुमितमिश्रा, मयंकगुप्ता, सुशील शर्मा, कियारा शर्मा,प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *