आईरा के पश्चिमि उत्तर प्रदेश प्रभारी बरिष्ठ पत्रकार हामिद अली राजपूत पत्रकारों के साथ मरहूम हाजी नूरुद्दीन के निवास पर खिराजे अक़ीदत पेश की और परिवार के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं जिस तरह मै अपने बड़े भाई मरहूम भाई नूरुद्दीन के साथ खड़ा रहता था

इसी तरह आप लोगों के साथ भी मेरा वही व्यवहार रहेगा हामिद अली राजपूत ने शहाबुद्दीन, निहाल उद्दीन,गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू, जमाल, फैसल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए पुराने ख्यालों में खो गए इस मौके पर सलमान हैदर नकवी, अबीर सक्सेना, अनवर खान, मुकेश मिश्रा, किशन शर्मा, तबरेज खान, रंजीत, रवि इंतज़ार हुसैन आदि पत्रकार मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *