बाइक चालक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान थाना मुजरिया के मुजरिया चौराहे से कछला जाने वाले मार्ग पर वितरोई से मुजरिया चौराहे की हो बाइक से घर वापस लौटते समय बाइक पर सवार मां बेटे को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मारकर मां बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी सहसवान भेजा गया जहां से दोनों की गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की पीड़ित के पिता ने घटना को अंजाम देने वाले बाइक चालक के विरुद्ध नाम जड़ रिपोर्ट दर्ज कराई है l

जानकारी के मुताबिक थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मुरसान नगला पूर्वी निवासी दरिया सिंह पुत्र रुकुम पाल ने थाना मुजरिया में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र विजेंद्र 20 वर्ष पत्नी पथरी देवी के साथ अपनी बाइक डी एल 14 एसबी 398 से ग्राम बितरोई होते हुए मुजरिया चौकी चौराहे की ओर आ रहे थे की तभी सामने से बाइक संख्या यूपी 30v 1941 से तीव्र गति से आ रहे बाइक चालक ने मेरे पुत्र की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मेरी पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए इन्हें उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान ले जाया गया गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया दरिया सिंह ने बाइक चालक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *