भारतीय संविधान के निर्माता तथा शोषित,पीड़ित व कमज़ोर वर्ग के लोगों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव बबराला के अंबेडकर पार्क पहुंचे तत्पश्चात बाबा साहब को नमन कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर मा0 धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान से देश चल रहा है लेकिन इस वक्त संविधान को ताक पर रखकर सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है आने वाले समय परवर्तमान समय जो सरकारें देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है जनता समय आने पर वोट के माध्यम से इसका जवाब अवश्य देगी। बाबा साहब के विचार हमेशा जिंदा रहेंगे।उन्होंने आगे कहा पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है,थाने और तहसील भाजपा नेताओं के अड्डे बन चुके हैं।प्रदेश में कानून व्यबस्था नाम की कोई चीज़ नही बची है।अधिकारी ठोको नीति के तहत न्याय पालिका के निर्णय के बिना कार्य कर रहे हैं

इस मौके पर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव ,अखिलेश यादव सोनू गोयल, वीर सिंह यादव ,सत्यवीर आनंद अंबेडकर समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे उन्होंने मा0 धर्मेन्द्र यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *