संवाद सूत्र, मिरहची: मुस्लिम वर्ग के लोगों से सीओ सदर ने मिरहची पहुंचकर की वार्ता
आगामी समय त्यौहारों का सीजन है। प्रशासन सबसे पहले पड़ने वाले पर्व बारहबफात को लेकर सतर्क बना हुआ है। इसी संदर्भ में शनिवार की दोपहर मौसम खराब होते हुये भी सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक मिरहची ने मय पुलिस बल के साथ मिरहची कस्बा पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से पर्व को लेकर विचार विमर्श किया।
..कस्बा मिरहची एवं ग्रामीण क्षेत्र में बारहबफात पर्व पहले कभी नहीं मनाया गया है। बारहबफात पर्व को लेकर सीओ सदर संगमलाल मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह मय पुलिस बल के साथ शनिवार की दोपहर कस्बा मिरहची पहुंचे। कस्बा पहुंचकर सीओ सदर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान सीओ सदर संगमलाल मिश्रा ने मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से घरों में रहकर फातिहा पढ़कर पर्व को मनाये जाने की अपील की। बातचीत के दौरान प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े, सैय्यद सूफी नसीर अली, सुनहरी खां, बसीम खां, नूर हसन, इमरान अली आदि मुस्लिम समुदाय के गणमान्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्सन–बारहबफात पर्व को लेकर सतर्क पुलिस उपाधीक्षक संगमलाल मिश्रा मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता करते हुये।