सिविल सेवा में चयनित होना है लक्ष्य

संवाद सूत्र, मिरहची: एटा नगर निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव एवं सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया के प्रबंधक हरिकेशव यादव के होनहार 25 वर्षीय पुत्र व भाई विजय केशव यादव का बीएसएफ में एसआई पद पर नियुक्ति होने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर विजय केशव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एटा नगर निवासी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के होनहार पुत्र विजय यादव छोटी सी उम्र में नौकरी की तैयारी शुरु कर दी। परिणामस्वरूप एसएससी की तैयारी में जुट गया। काफी मेहनत और प्रयास के पश्चात विजय का बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है। सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, दीपेश स्वर्णकार, संतोष सर्राफ, डा. बृजेश गुप्ता, भागीरथ लोधी, देवेंद्र लोधी, आकाश साहू आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने विजय केशव की सफलता पर उनके आवास पर पहुंचकर बधाइयां दीं साथ ही विजय के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की। विजय ने अतिथियों के पूछने पर बताया कि उसका उद्देश्य सिविल सेवा में स्थान पाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *