बदायूँ : 18 जुलाई। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को बताया है कि खरीफ अभियान 2023-24 के अन्तर्गत खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता है, बैग पर अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने वाले एवं पी०ओ०एस० मशीन के बिना उर्वरक विक्रय करने वालों के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1986 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है यदि बीज एवं खाद से सम्बन्धित किसी प्रकार शिकायत हो तो कार्यालय जिला कृषि अधिकारी में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05832-297443 पर प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक कार्य दिवस में शिकायत दर्ज करा सकते है।