कोंच(जालौन): खंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गये।
आयोजित की गई बैठक में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत जारी विकास कार्य शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।गौशालाओं में जरा भी गंदगी न रहे और गौवंशों हेतु भूसा चारा पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखें।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समय सीमा के अंदर जारी कार्य पूर्ण किये जायें व पंचायत भवन नियमित रूप से खोला जाये।खंड विकास अधिकारी ने अन्य कई बिंदुओं की समीक्षा की।बैठक में संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, एडीओ कॉपरेटिव रमेश वर्मा, सचिव मनोज चतुर्वेदी, मुन्नालाल, पवन तिवारी,वसीम खान, अनुज गुप्ता, नरेंद्र पटेल, पूनम सिंह, शिल्पी राजपूत,जेई पवन,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत कुमार, कुसुम निरंजन आदि विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।