संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा ने अपने नवीन आफिस का हवन यज्ञ का आयोजन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीयता विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी सहित जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, किरन कुमार, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भी हवन यज्ञ में आहुतियां दीं।
हवन यज्ञ आयोजन के पश्चात ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा ने बताया कि आज से उनके सारे विकास कार्य इसी आफिस से संचालित कराये जायेंगे। हवन यज्ञ अनुष्ठान पंडित वेदप्रकाश ने संपन्न कराये। हवन यज्ञ आयोजन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।
फोटो कैप्सन–हवन यज्ञ अनुष्ठान में आहुति देते ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा एवं परिजन।