*बदायूँ/यूपी-* जनपद जिले के दातागंज विधायक के अथक प्रयास से दातागंज नगर पालिका परिषद,आदर्श नगर पालिका परिषद बनी जिसके बाद दातागंज नगर पालिका परिषद की प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी सें नैना गुप्ता महिला चेयरपर्सन आदर्श नगर पालिका परिषद बनी हैं, जो कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया की धर्मपत्नी हैं, बताते चलें कि दिन मंगलवार कों 15 अगस्त के दिन वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया का जन्मदिन था वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता दिनभर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए एवं नगर दातागंज के कई गरीबों-जरूरतमंदों की समस्याओं को सुन उनका तत्काल समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिलाते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे, वही दातागंज नगर की कई चौराहे पर स्थित व्यापारियों ने भजापा नेता के जन्मदिन की शुभकामनायें बधाइयां देते हुए केक को काट कर भाजपा नेता की काला तिलक लगाकर, बुरी नजरों को उतारा, शाम को मंदिर में जाकर नितिन गुप्ता ने पूजा अर्चना कर नगर की जनता के लिए दुआ कामना की।वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया नें हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को वार्ता के दौरान कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन नगर की जनता के लिए समर्पित है।
नगर की जनता ने जो मेरा जन्मदिन केक काटकर जन्मदिन मनाया। मुझे जो इतना स्नेह प्यार दिया, मुझे एक अलग ही खुशी की अनुभूति हुई हैं नगर के लोग ही हमारा परिवार है, जिनके साथ रहना हमें अच्छा लगता है। मैं मेरी धर्मपत्नी नगर की जनता का आभार प्रकट कर धन्यवाद देता हूँ नगर जनता के लिए मैं हमेशा 24 घंटे खड़ा हूं। नगर के विकास में मेरे सानिध्य में जो भी लाया जाएगा उसे मैं पूरा करूंगा एवं दातागंज नगर का विकास चौगुनी गति से बढ़ेगा जल्द ही नगर के विकास के लिए नई योजनाएं शासन से लाई जाएंगी।नगर का चाहुमुखी विकास करना मेरा उद्देश्य है जो जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।केक काटकर जन्मदिन मनाने वालों में मुख्यरूप से अनिल गुप्ता, विमल वर्मा,गुड्डू गुप्ता आशु वर्मा,कुनाल गुप्ता,ऋषभ वर्मा,मोंटी गुप्ता,जतिन गुप्ता आदि लोग रहे।