बदायूँ : मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने दहगवाँ मे शनिवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में भाजपा सांसद ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 9 नौ साल पूर्ण होने पर बदायूँ के दहगवा में शनिवार को भाजपा ने विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे लाभार्थियों से संवाद कर देश एवं प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के समर्पण पत्र वितरण किए।
बदायूँ सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विभिन्न योजनाओं को देश एवं प्रदेश की आम जनता के हित में लागू किया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है उन्होंने बताया की मेरी लोकसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी मिलाकर 37 हजार 570 लाभार्थी है, कल्पना कीजिए कि एक लोकसभा में 37 हजार 570 परिवार के सर पर छत पीएम मोदी की देन है तो पूरे देश में कितने परिवारों के सर पर छत दी होगी। झोपड़ पट्टी जैसा शब्द पिछली सरकारों में सुनने व देखने को मिलता था आज देश में कोई न व्यक्ति, किसी न किसी योजना का लाभार्थी है। देश कोरोना जैसी गंभीर समस्या से निकलकर आया है, ऐसे में अनेकों देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा गई परंतु भारत नित नए आयामों को छू रहा। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरगामी सोच का असर है, पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के निर्माता हैं।
सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा देश में गुंडा गर्दी का खात्मा अगर किसी ने किया है वह मोदी और योगी के द्वारा हुआ है, आयुष्मान भारत योजना से अब प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख का सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलता है। सौभाग्य योजना से लाभान्वित लोगो के घर में उजाला हो रहा है। राशन वितरण, सामूहिक कन्या विवाह जैसी अनेकों योजनाओं से लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पं० शारदाकांत शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख सुभाष चंद्र गुप्ता, सौरभ माहेश्वरी, अबढर शर्मा, देवसिंह यादव, अनुराग दीक्षित सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।