*बदायूँ/यूपी-* भाजपा सांसद के कंधों को मजबूती देते आ रहे है, भाजपा सांसद कार्यालय प्रमुख ब्रजमोहन कश्यप, आप कों बताते चले कि लोकसभा 24 आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप जो कि पिछड़ों के नेता के साथ साथ जनता के लिए जन हितेषी लोकप्रियहै, यह पूर्व में कई बार विधायक व दर्जा मंत्री के साथ साथ कई बार सांसद बन कर लोकसभा पहुँचे,
वर्तमान में लोकसभा 24 आंवला भाजपा सांसद के साथ कई समिति के सदस्य है वही इनके सांसद केम्प कार्यालय में मौजूद मिलनसार मधुरभाषी ,अच्छी कार्यशैली के लिये प्रसिद्ध ब्रजमोहन कश्यप जिनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा लोकसभा क्षेत्र की जनता में है ,लोगों का कहना है कि यह दृड़ संकल्प लेकर भाजपा सांसद के कंधों को मजबूती देते आ रहे है। हम माननीय सांसद जी कों धन्यवाद देते है कि उनके नेतृत्व में सांसद कार्यालय की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा रहे है।