बदायूँ / हरिद्वार – भारतीय किसान यूनियन टिकैत का वीआईपी घाट हरिद्वार में चिंतन शिविर में भाग लिया।
जिसमें जिला अध्यक्ष रामाशंकर संख धार, जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा जिला युवा अध्यक्ष अमरपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव धर्म चंद यादव रियो नई ग्राम अध्यक्ष तेजराम मोरिया मूसाझाग से मोहनलाल सुरेश तथा सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन बदायूं के पदाधिकारियों किसान साथियों महिलाओं एवं बच्चों भी शामिल रहे। चिंतन शिविर में जिला अध्यक्ष द्वारा घुमंतू पशुओं द्वारा फसलों का नुकसान करना बैंकों द्वारा किसानों को समान लाभ ना देना । उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा किसानों को प्रताड़ित करना उन्हें कर्ज के बारे में जानकारी ना देना । किसानों को जेल भेजना सभी किसानों को सम्मान निधि ना मिलना मक्का की सरकारी खरीद केंद्रों पर बदायूं के किसी सेंटर पर खरीदना होना विद्युत विभाग द्वारा किसानों के खिलाफ चोरी की एफआईआर करना मार्च के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों के बिल भेजना। आज समस्याओं के संबंध में टिकैत को अवगत कराया गया तथा समस्याओं के हल ना होने पर आंदोलन करने की अनुमति ली तथा टिकैत को बदायूं के आंदोलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया।