बदायूँ: 27 जुलाई। विधिक साक्षरता सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत भूजल सप्ताह का आयोजन मदर एथेना स्कूल में सारिका गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उन्होने बालिकाओं के लिए पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित व पृथ्वी पर जल की कितनी आवश्यकता है के विषय पर चर्चा की व उन्होने बालिकाओं से सुझाव जाने कि पानी को कैसे बचाया जा सकता है।

सीमा सिंह महिला थानाध्यक्ष द्वारा बालिकाओं को अपने जीवन के संघर्ष के बारे बताते हुए बािलकाओं को प्रेरित किया व बालिकाओं के आगे पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसी क्रम मे महिला कल्याण विभाग सें संरक्षण अधिकारी रवि कुमार द्वारा विभाग में संचालित विभाग की सभी योजनाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य आदि की विस्तृत जानकारी दी। छवि वैश्य ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्प लाइन नं0 1090, 181, 1098, 112, 108 आदि की जानकारी दी।

तदोपंरात कालेज की प्रिसिंपल कविता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा शील्ड सारिका गोयल पर सत्र न्यायाधीश जनपद बदायूं द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता जिला समन्वयक रुचि पटेल अमरेंद्र कुमार यूनिसेफ बरेली डिविजन कमल शर्मा जिला समन्वयक रचना सिंह चाइल्ड लाइन बदायूं मंजू शर्मा महिला आरक्षी महिला थाना बदायूं तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ व बालिकाए उपस्थित रही।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *