बदायूँ : 09 मई। मतदाता पर्चियां आयोग की वेबसाइट से कर सकते हैं प्रिंट
अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, (न०नि०) वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के जनपद के मतदाता अपना नाम खोजने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in का सहारा ले सकते हैं। इसके जरिए मतदाता अपनी पर्चियां पहले से ही प्रिंट करके रख सकते है। जिससे मतदान दिन वाले दिन वोटर लिस्ट में नाम व मतदान केन्द्र / बूथ खोजने के लिए उन्हें भटकना नही पड़ेगा और मतदाता अपने मतदान केन्द्र / बूथ पर जाकर वोट डाल सकेंगे।