संवाद सूत्र, मिरहची: मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों पर कच्चे कार्यों को कराने में रोजगार सेवकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बावजूद आज भी ब्लाक मारहरा जिले की सभी आठों ब्लाकों में मानव दिवस को लेकर सबसे अब्बल श्रेणी में स्थान बनाये हुये है।
मनरेगा उपायुक्त प्रभुदयाल ने बताया कि ब्लाक मारहरा की 29 ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष पंचायतों में हुये कार्यों के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में ब्लाक मारहरा में कुल 39549 मानव दिवस कार्य हुआ है, जबकि अलीगंज ब्लाक 34613 मानव दिवस कार्य सृजित कर दूसरे स्थान पर है। मनरेगा उपायुक्त ने बताया कि अगर निर्धारित समयावधि के अंतर्गत जिस भी रोजगार सेवक ने अपनी ग्राम पंचायत पर मनरेगा कार्यदिवस नहीं बढ़ाये तो संबंधित रोजगार सेवक की सेवायें समाप्त कर दी जायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा कार्यों को संपन्न कराने के क्रम में रोजगार सेवकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।