बदायूँ : 19 जुलाई। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा माटीकला बोर्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बदायॅू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न माटीकला कामगरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
माटीकला बोर्ड के छ्रठें स्थापना दिवस के अवसर पर माटीकला विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रजापति समाज के कामगारों, आगुन्तको को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, निःशुल्क कुम्हारी चॉक टूल्स किट्स योजना, प्रशिक्षण योजना व पट्टे से सम्बन्धित जानकारी प्रदीप कुमार, जिला ग्रामोद्योग/माटीकला अधिकारी के द्वारा प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रजापति समाज के कामगारों, लाभार्थियों एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
—-