उरई(जालौन)।मिशन मोदी अगेन पीएम अल्पसंख्यक मोर्चा नगर जालौन में आज दिनांक 4 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार नगर जालौन भ्रमण करते हुए समस्याओं को सुनते हुए एक मीटिंग हाजी ओवैस बरकाती के निवास पर की गई। जिसमें समस्त नगरवासी उपस्थित हुए मीटिंग की सदारत जनाब जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद उर्फ लल्ला पॉपुलर ने की सरपरस्त जनाब हाजी ओवैस बरकाती नगर जालौन की सरपरस्ती की गई।

जिला ब नगर के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिले के पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से जालौन जिला महामंत्री जनाब साजिद खान को नियुक्त किया गया।इसी क्रम में मौजूद फिरोज शाह जालौन नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।जिसमें जिले के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद व जिला उपाध्यक्ष हाजी गौस मोहम्मद व महामंत्री जनाब सुलेमान मंसूरी उर्फ राजू,मोहम्मद उमर जिला मंत्री जिला मीडिया प्रवक्ता, मोहम्मद इस्लाम आदि लोग मौजूद रहे मीटिंग का संचालन जनाब मोहम्मद उमर जिला मंत्री ने संचालन किया मीटिंग का समापन नवनिर्मित नगर अध्यक्ष फिरोज शाह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *