अलीगढ़ । लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना आरंभ की गई है। इसमें इलेक्ट्रिक चाक के साथ ही आवेदकों को 10 लाख रुपये तक का ऋण 25 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दिए जाएंगे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो के माटी शिल्पकला के व्यक्तिगत उद्यमियों व शिल्पियों, समूहो एवं समितियों को लाभ दिया जाएगा। इनकी आयु 18 वर्ष से 55 तक होनी चाहिए। ऐसे लोगों को बैंको से अधिकतम 10 लाख रूपये वित्त पोषण कराये जाने के लिए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 95 फीसद धनराशि ऋण के रूप में बैंक द्वारा स्वीकृत होगी। इसकी कार्यशील पूंजी को छोडकर शेष पूंजीगत ऋण धनराशि के 25 प्रतिशत तक की धनराशि लाभार्थियों को मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप प्राप्त होगी। परियोजना लागत में स्वयं का फीसद अंशदान लाभार्थी को वहन करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित एक अन्य माटीकला टूल किटस वितरण योजनान्तर्गत स्वत रोजगार में रूचि रखने वाले ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं माटी शिल्प कला के परंपरागत कारीगर तथा माटीकला में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षित बेरोजगारो को माटीकला टूल किटस वितरण जाना है। इसके लिए भी 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमत्रित हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।