संवाद सूत्र, मिरहची: मध्यप्रदेश के जिला मुरैना निवासी कांबड़िया रामरथ पुत्र नंदराम निवासी खोदकापुरा थाना अंबा अपने साथियों के साथ कांवड़ लेकर वापिस अपने गांव खोदकापुरा जा रहा था, थाना मिरहची क्षेत्र के सिंधावली गांव के समीप गर्मी की अधिकता के कारण मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाइक से भ्रमण कर रहे पुलिसकर्मी मूर्छित कांवड़ यात्री को अस्पताल ले आये, जहां से उपचार के बाद होश में न आने पर उसे मेडीकल कॉलेज एटा रेफर कर दिया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

शुक्रवार की दोपहर मध्यप्रदेश के जनपद मुरैना के थाना अंबा खोदकापुरा निवासी रामरथ पुत्र नंदराम उम्र 48 वर्ष अपने सहयोगी साथियों के साथ लहरा गंगाघाट से गंगाजल भरकर कांवड़ ला रहा था। थाना मिरहची क्षेत्र के सिंधावली गांव पहुंचते पहुंचते रामरथ की हालत बिगड़ने लगी। अचानक चक्कर आने पर रामरथ मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। मोबाइल बाइक से सड़क पर भ्रमण कर रहे कांस्टेबल 1404 अब्दुल कलाम चिश्ती एवं 796 महेश चौधरी मूर्छित कांवड़ यात्री को उठाकर अस्पताल ले गये, जहाँ उपचार के बाद होश न आने पर चिकित्सकों ने कांवड़यात्री को जिला अस्पताल एटा रेफर कर दिया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *