उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में सम्मिलित कर दिया.
यूपी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद 17 जातियों को अब अनुसूचित जातियों का फायदा मिलेगा इससे सम्बन्धित आदेश जिलाधिकारियों ,ब कमिश्नरो को भेज दिया . अब इन सभी 17 जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जातियों में कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर जैसी 17 जातियों को SC जातियों में शामिल किया गया है.