अलीगढ़/छर्रा :छर्रा में दशानन का अन्त असत्य पर सत्य की जीत विजय दशमी का पर्व भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैजनपद अलीगढ़ के कस्बा छर्रा में भी आज विजय दशमी के पर्व पर श्री श्री 1008श्री शिव जी महाराज शिव मंदिर प्रबंध समिति रजिस्टर्ड छर्रा के द्वारा 21सितंबर 2022 दिन बुधवार से गणेश पूजन रामायण पूजन से शुरू रामलीला महोत्सव नगर। छर्रा में बड़े धूम धाम से जनपद के जनप्रतिनिधि व धर्म प्रेमियों समाज प्रेमियों नगर के थाना अध्यक्ष नित्यान्द पांडे के पुलिस की शांति व्यवस्था बनाने से लेकर समस्त प्रकार के आयोजनों में अयोध्या सेआये कलाकारो द्वारा आज अश्वनी शुक्ला दशमी को राम रावण युद्ध में श्री राम के द्वारा दशानन रावण का बध किया गया जिसे आज दशमी को कस्बा में रावण मेला में हजारों की तादात में भीड़ ने रावण युद्ध देखा
फिर अंत में रावण का पुतला फूंकते देख सभी ने असत्य पर सत्य की जीत काआहसास किया प्रकृति यहां देर है अंधेर नही दशहरा पर्व नवरात्रि के बाद दशमी तिथि को देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवम दस दिन के युद्ध के उपरांत महिसासुर पर विजय प्राप्त की थी और दस शिरो वाले रावण का अंत भी भगवान श्री राम के द्वारा किया गया था कस्बा छर्रा में अनेकों झाकियां निकाली गई तरह तरह के रंग रंग कार्य क्रम हुए जिसमे प्रबंध समिति द्वारा कुशल संचालन योजना बद्ध किया प्रधान श्री महेश चंद शर्मा उर्फ अरविंद उपाध्याय ,मंत्री अनिल कुमार शर्मा मैनेजर श्री श्याम बाबू शर्मा कोषाध्यक्ष मुरारी लाल माहेश्वरी सदस्य गण श्री प्रेमशंकर ,राजेंद्र प्रसाद पाठक, सतेंद्र कुमार शर्मा सुभाष चंद भारद्वाज , ऑफिश सुप्रेडेंट श्री दर्शन बाबू शर्मा ने उत्साह के साथ कठिन मेहनत कर कार्यक्रम सम्पन्न कराए