लखनऊ: प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ स्थित अपने कार्यालय से जनपद कासगंज के युवाओं के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहें कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया मे फैले संक्रमण कोविड-19 में अपने आप सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ने पर जोर दिया।
श्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्र सरकार 2.0 के 1 वर्ष पूर्ण होने, कोविड 19 से निबटने की तैयारियां,आर्थिक सशक्तिकरण हेतु 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना और वर्तमान परिवेश में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।