लखीमपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही एक के बाद एक गुजरे दिन संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिले में शुक्रवार की सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में 500 से ज्यादा नए संक्रमित की लिस्ट सामने आई है। इनमें दो संक्रमित की मौत हो गई। इस तरह से अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 125 तक पहुंच चुकी है। जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि पहले की अपेक्षा अब हालत में सुधार हो रहा है। शुक्रवार को प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 200 केस लखीमपुर ब्लाक में है इसके अलावा ब्लाक नकहा में 109, फूलबेहड़ में नौ, ईसानगर में 11, धौरहरा में में 27 निघासन में 42 रमियाबेहड़ में 27 बांकेगंज में नौ, मितौली में 9 कुंभी में 9,पलिया में 18 ,बिजुआ में 11, बेहजम में 15 मोहम्मदी में तीन संक्रमित सामने आए हैं । इस तरह जिले में अब तक कुल 16994 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 12232 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं। जहां तक सवाल संक्रमित लोगों की वर्तमान संख्या का है तू अब तक 4637 लोगों का इलाज जिले भर में चल रहा है जबकि 125 लोगों की मौत हो चुकी है। निश्शुल्क मिल रहे सिलिडर के बावजूद मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की काफी किल्लत हो रही है। यहां तक कि जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी अब हाथ खड़े कर रहे हैं, कि वे मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इसके चलते कई मरीज जिला अस्पताल से उठकर जा भी चुके हैं, कई ने दम तोड़ दिया। वह भी तब, जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्तमान एमएलसी शशांक यादव तथा समाजसेवी जय सिंह करीब ढाई सौ सिलिडर अपने दम पर निश्शुल्क स्वास्थ्य विभाग को दे चुके हैं, बीती रात भी उन्होंने 75 सिलिडर पुलिस विभाग की मौजूदगी में स्वास्थ विभाग को सौंपे हैं।

जिला अस्पताल में इमरजेंसी की कुछ बानगियों पर निगाह डालें तो गुरुवार को कस्ता से यहां आकर भर्ती 40 साल के राजेश्वर शुक्ला को ऑक्सीजन की बहुत आवश्यकता थी, करीब एक घंटा यहां भर्ती रहने के दौरान उन्हें एक सिलिडर मिला भी, तो जल्दी खाली हो गया निराश होकर वे यहां से वापस हो गए। मोहम्मदी से बीमार हालत में आए सरदार धीरज सिंह को भी सिलिडर नहीं उपलब्ध हो पाया, उनका ऑक्सीजन लेबल काफी गिर गया। लगभग तीन दिन पहले अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती प्रभात मिश्रा के ऑक्सीजन सिलिडर का कोई रेगुलेटर ही खोल ले गया, ऐसे में मरीजों का इलाज कैसे हो रहा होगा।

इन घटनाओं से आसानी से समझा जा सकता है कि जिला अस्पताल में अब क्या हो रहा है। मालूम हो कि बुधवार की रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएलसी शशांक यादव तथा समाज सेवी जय सिंह के प्रयासों से 75 सिलिडर स्वास्थ विभाग को फिर मिले हैं। एमएलसी शशांक यादव ने बताया कि सीओ सिटी व पुलिस विभाग की मौजूदगी में यह सिलेंडर सीएमओ व अन्य अधिकारियों को सौंपे गए हैं। दो दिन पहले भी करीब 200 सिलिडर स्वास्थ विभाग को दिए गए हैं, इन सबके बावजूद विभाग यह सिलिडर कहां रख रहा है,क्या कर रहा है इसका जवाब भी अधिकारियों के पास नहीं है। इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरसी अग्रवाल का कहना है कि 35 सिलिडर तो कोविड अस्पताल जगसड़ भिजवाए गए हैं,इसके अलावा उन्हें पांच सिलिडर मिले थे,जो उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में भिजवाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *