लखीमपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पिछले कई दिनों से चल रहे कोरोना क‌र्फ्यू के बीच जिले में दुकानें खोलने के लिए डीएम शैलेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को लेकर कई दुकानदारों में संशय है। कुछ दुकानें तो पूरा दिन खुलेंगी। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

डीएम शैलेंद्र सिंह ने कोरोना क‌र्फ्यू को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। इस गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल स्टोर, सर्जिकल दुकानें, पेट्रोल पंप, रसोई गैस, कोटे की दुकानें रोज खुलेंगी। वहीं फल, सब्जी, दूध, मछली, अंडा की दुकानें रोज खुलेंगी। इसके अलावा किराना की दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक रात आठ बजे तक खुलेंगी। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। इसके अलावा मार्ट, बिग बाजार आदि बंद रहेंगे। इसके अलावा किराना और खाद बीज की दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगी। शनिवार व रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस आदेश के बाद तमाम व्यापारियों में असमंजस है। दूध की दुकान के साथ मिठाई की दुकानें भी खुली रहेंगी। खास बात यह है जो नया आदेश जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार दुकानें खुलेंगी। अब व्यापारी समझ नहीं पा रहे हैं कि पूर्ववत व्यवस्था क्या थी। इसके अलावा उद्योग केंद्र खुले रहेंगे। गेहूं क्रय केंद्र रोज खुलेंगे। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी दुकानें खुलेंगी तो दुकानदारों व ग्राहकों को गाइड लाइन का पालन करना है। मास्क जरूर लगाएं। सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा जैसे ही सामान ले लें, तुरंत अपने घर चले जाएं। कोरोना से बचने के लिए घरों में ही रहें। पूरे दिन दुकानें खोलने के पीछे प्रशासन का तर्क है कि इससे बाजारों में अचानक भीड़ नहीं बढ़ेगी। कालाबाजारी पर भी काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *