बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में वांछित समेत शांतिभंग करने वाले तेरह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।

एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्त मुशर्रफ पुत्र इशरत अली उर्फ खुशबू अली नि0 ग्राम दुगरैय्या थाना कुंवरगांव, तारुद्दीन पुत्र पचू नि0 लाही फरीदपुर थाना कुंवरगांव और नाजिर पुत्र सैदू नि0 ग्राम खासपुर थाना कुंवरगांव को गिरफ्तार किया गया ।

थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोकरपुर की पुलिया के पास से मुकदमा पॉक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त आदेश पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम मटकुली थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।

थाना मुजरिया पुलिस द्वारा ही मुखबिर की सूचना पर ग्राम सब्दलपुर सड़क पुख्ता से वारंटी अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम सब्दलपुर थाना मुजरिया को गिरफ्तार किया गया ।

थाना दातागंज पुलिस द्वारा मुकदमे मे वांछित अभियुक्त जसवीर पुत्र महिपाल सिंह नि0 ग्राम सुकटिया सिंघावारी थाना फतेंहगंज पूर्वी जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा चकोलर तिराहे के पास से मुकदमे मे वांछित अभियुक्त बाबूराम पुत्र लालजीत निवासी ग्राम बनगवां थाना कुंवरगांव जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा मुकदमा पॉक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त अमरपाल पुत्र पूरन निवासी ग्राम जलालपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं तथा अभियुक्त अर्जुन पुत्र हरिओम नि0 ग्राम तारापुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोडवेड बस स्टेण्ड के पास से मुकदमे मे वांछित अभियुक्त निमित कुमार पुत्र श्री राधेश्याम ग्राम चिलसरा थाना समसाबाद जिला फतेहगढ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा ह्रदेश पुत्र सुन्दर लाल मौर्य नि0 हसनपुर थाना कुंवरगांव जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *