बदायूँ : 17 मई। किसान दिवस पर दी कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी

फसली चक्र को अपनाएं, फसल अवशेष को ना जलाएं

आम व अमरूद्व बाग के लिए निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा उद्यान विभाग

उप कृषि निदेशक बदायूँ की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहे, किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी बदायूँ दुर्गेश कुमार सिंह ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, उसके उपरान्त कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

जिला गन्ना अधिकारी बदायूँ द्वारा गन्ना सर्वे की जानकारी कृषक भाईयों को दी किसान भाई अपने-अपने गन्ने के खेतों का सर्वे अवश्य ही करायें जिससे गन्ना पराई स़त्र में किसान भाईयों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ें। मत्स्य अधिकारी द्वारा कृषक बन्धुओं को तालाब के बारे में जानकारी दी जो किसान भाई मत्स्य तालाब लेना चहाते है वह अपना आवेदन कार्यालय में कर सकते है, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के निरीक्षक द्वारा आम व अमरूद्व के बाग के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि जो किसान भाई आम व अमरूद्व का बाग लगाना चहाते है वह निःशुल्क पौधे विभाग से प्राप्त कर सकते है।

उप कृषि निदेशक द्वारा कृषक बन्धुओं को बताया कि जनपद में जिन कृषक बन्धुओं को किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नही हो रहा है वह किसान भाई अपने-अपने ग्राम सभा में सही करा ले जिसके लिए जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा में विभाग द्वारा कैम्प लगाया जायेगा वह कृषक भाई अपनी-अपनी कमियों को दूर कराले जिससे पी0एम0 किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर सके, साथ ही यह जानकारी दी कि जनपद के प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डरों पर धान व ढ़ैचा का बीज अनुदान पर उपलब्ध है जो भी किसान भाई खरीदना चहाते है वह खरीद सकते है।

उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को यह भी बताया गया कि अधिक पानी चाहनें वाली फसल के बाद कम पानी चहाने वाली फसल, गहरी जडें वाली फसलों के बाद उथली जडें वाली फसल सहफसली, के बाद अन्त फसली खेती मल्टी लेयर खेती अपनायें। गर्मियों में मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की गहरी जुताई अवश्य ही करायें कभी भी खेती में फसल अवशेष को नही जलाना चाहिए जिससे लाभकारी कीट व केचुआ नष्ट हो जाते है और वायु प्रदूषण होता है।

किसान दिवस में श्री नरप्रेश सिंह ने विद्युत विभाग से सम्बन्धित शिकायत की जिसका निस्तारण अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ प्रथम द्वारा मोके पर ही निस्तारण कर दिया गया। किसानों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया।

उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, निरीक्षक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *