बदायूँ : उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में बुधवार को विश्व योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय एवं नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार व प्रधान अनार सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं ग्राम वासियों ने योगाभ्यास किया ।
इस अवसर पर नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार ने बताया विश्व योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है । योग दिवस की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर संयुक्त राष्ट्र ने सर्वप्रथम 21 जून 2015 को मनाया गया। तब से प्रतिवर्ष सम्पूर्ण विश्व में विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।
विद्यालय के प्रधानध्यापक संतोष उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है अतः हमें प्रति दिन योग करना चाहिए ।
अंत मे सभी छात्रों ,ग्राम वासियो व अध्यापकों को फल एवं सूक्ष्म जलपान कराया गया।
इस अवसर पर अध्यापक जावेद सिद्दीकी ,प्रधान पुत्र लालू यादव , एस एम सी सदस्य सत्य प्रकाश ,रोजगार सेवक दर्शन शाक्य, बंटी आदि उपस्थित रहे।