बदायूं समाचार

विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों का मार्च, अप्रैल,मई 2023 के बकाया वेतन एवं अन्य समस्याओं को लेकर आज उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में पूर्व नोटिस के तहत अधीक्षण अभियंता कार्यालय उसावां रोड बदायूं पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

वही क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के डॉ सतीश कुमार तथा शिक्षामित्र संगठन के प्रदेश मंत्री मृदुलेश यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर संविदा कर्मचारियों को अपना समर्थन दीया और कहा कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जब तक खड़े रहेंगे कि जब तक आपकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 3 माह से संविदा कर्मचारियों को वेतन न मिलने से आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे संविदा कर्मचारियों को परिवार चलाना मुश्किल पड़ रहा है। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि 30 अप्रैल को विद्युत उप केंद्र गुलरिया पर कार्यरत संविदा कर्मचारी सतीश दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वही फैजगंज बेहटा पर संविदा कर्मचारी वाहिद और विद्युत उप केंद्र आसफपुर पर नंदलाल दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसके इलाज में लाखों रुपए का खर्च आ चुका है लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार से संविदा कर्मचारियों के इलाज की व्यवस्था नहीं की गई है यह बहुत ही निंदनीय है। मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार तथा जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह गौतम ने भी संविदा कर्मचारियों को संबोधित किया।। उप जिलाधिकारी सदर एस.पी वर्मा ने धरना स्थल पहुंचकर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और अधिशासी अभियंता राम निहाल वर्मा एवं संघ पदाधिकारी के मध्य वार्ता कर संविदा कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया कि आपका वेतन 27 मई तक निर्गत करा दिया जाए तथा घायल संविदा कर्मचारियों के इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी । जिस पर संघ पदाधिकारियों ने 31 मई तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।इस दौरान धरना प्रदर्शन में जिला संयुक्त मंत्री मुसब्बिर अली, जापान सिंह, सतपाल शर्मा, राजीव यादव, विवेक शर्मा, पवन पटेल, अनिल कुमार पाल, अलबेले, आलोक भटनागर, हरपाल, मुनेंद्र सिंह यादव, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *