*बिसौली समाचार*
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री हरीश चंद्र यादव ने उपजिलाधिकारी बिसौली विजय मिश्रा व संविदा कर्मचारीयों ने माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए मार्च 2023 में हुए आन्दोलन के दौरान हटाए गए
संविदा कर्मचारियों व उपकेन्द्र परिचालक सहायक के नाम पर हटाए गए लगभग 7000 संविदा कर्मचारियों तथा प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ द्वारा संविदा कर्मचारियो के स्थानांतरण व पूर्व से कार्य कर रहे प्रशिक्षित व अनुभवी संविदा उपकेन्द्र परिचालको के स्थान पर लगभग 15000 सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात करने के किए गए आदेश इ0पी0एफ, में करोड़ों रुपए का घोटाले की जांच कराई जाए विद्युत दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का अनुबंध 18000 का करने तथा समय-समय पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले हितलाभों को दिया जाना आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर माननीय उपजिलाधिकारी बिसौली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तक ज्ञापन पंहुचाने को आश्वस्त किया गया । ज्ञापन देने वालों में अभय सिंह, श्याम बाबू शर्मा, चरनसिंह मौर्य, कुंवरपाल यादव, नानकदेव, राकेश यादव, ओमवीर यादव,फैजानउददीन, आदि शामिल रहे।