शाहजहाँपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहाँपुर महानगर की हनुमत धाम नगर इकाई के विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) द्वारा शहर के प्रतिष्ठित हुसेनपुरा स्थित भोलेनाथ के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया
जिसमे महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अभाविप के द्वारा चलाए जा रहे मंदिरों,नदियों,एंव घाटों की साफ सफाई अभियान पूरे देश मे चलाया जा रहा है इसी के अनुसार शाहजहांपुर के महानगर एवं जिले की सभी इकाइयों पर यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें मंदिरों के साथ ही साथ नदी, घाटो एवं पार्कों की साफ सफाई की जाएगी।
अभियान में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना, महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव, , नगर मंत्री अनुज वर्मा, सह सोशल मीडिया संयोजक बागेश वर्मा, SFS प्रमुख शिवम रावत, सुबोध रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।