शाहजहांपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित रखने के निर्देश जारी हो गए हैं। इससे वो लोग परेशान हैं, जिन्हें अपने बेटा या बेटी की शादी करनी है। संक्रमण की वजह से शादी का जश्न फीका हो रहा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने कारोबारियों की चिंता भी बढ़ा दी है।

साल 2020 से कोरोना महामारी शादी-ब्याह के जश्न को फीका कर रही है। कई लोग शादी टाल चुके हैं। जो शादी करते हैं, उन्हें मेहमानों की संख्या सीमित करनी पड़ती है। शादियों से जुड़े कारोबार भी प्रभावित हो रहे रहे हैं। उनका कहना है कि सहालग का सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन अभी तक कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। इससे कारोबार प्रभावित होने का डर है। मैरिज हाल, टेंट, हलवाई, बैंड बाजार और डीजे आदि कारोबार प्रभावित हो रहे हैं।

वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना का काफी असर रहा। वर्ष 2021 में 22 अप्रैल से सहालग का सीजन शुरू हुआ था, जिससे कारोबार पर काफी असर रहा। वर्ष 2022 में सहालग का सीजन 15 जनवरी से शुरू हो गया है। इससे देख कारोबारियों ने अपनी तैयारियां पहले से ही करना शुरू कर दिया था, लेकिन कोरोना ने एक बार फिर से कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। कोरोना देश व प्रदेश मे जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसको देख कारोबारी बंदिशों के पुराने दिन याद करने लगे हैं।

शुभ मुहूर्त

जनवरी 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30

फरवरी 4, 5, 6, 9, 10, 11, 16, 17, 18, 19

अप्रैल 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28

मई 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 20, 24, 25, 26

जून 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 26

जुलाई 2, 3, 5, 6, 8

दिसंबर 2, 3, 7, 8, 9, 13, 14

यह हैं अबूझ मुहूर्त

– चौक मंडी स्थित दुर्गा माता मंदिर के पुजारी अरुण शुक्ला ने बताया कि 05 फरवरी बसंत पंचमी, 04 मार्च फुलौरा दौज, 03 मई अक्षय तृतीया, 08 जुलाई भड़ली नवमी, 04 नवंबर देव उठनी एकादशी की तिथियां ऐसी हैं जो लोक मान्यता के अनुसार अत्यंत शुभ मानी जाती हैं। इनमें मुहूर्त न निकलने पर भी विवाह आयोजन किया जा सकता है।

कारोबारियों की बात::::

कोरोना महामारी के चलते मैरिज लॉन का संचालन बहुत मुश्किल हो गया है। पिछले साल भी शादी समारोह निरस्त हो गए थे, इस बार भी वहीं स्थिति आ गई है। सभी शुभ मुहूर्तों में मैरिज लॉन की बुकिंग थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोग बुकिंग कैंसिल कराने लगे हैं। -सैय्यद रिजवान अली, मैरिज लॉन संचालक

कोरोना काल में शादियों का सिलसिला थमा रहने के कारण काफी नुकसान हुआ था। इस साल होने वाले वाली शादी-बरातों के लिए बैंड की बुकिंग हुई है। लेकिन कोरोना फिर से फैलने लगा है, सीजन में भी काम न होने से परिवार चलाने को कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। – महबूब अली, बैंड संचालक

टेंट कारोबारियों को कोरोना महामारी ने पंगु कर दिया है, जब भी खुद को खड़ा करने की कोशिश करते है कोई न कोई लहर आकर फिर से गिरा देती है। एक बार फिर से कोरोना का असर शादी-ब्याह पर पड़ने लगा है। टैंट के लिए बुकिंग मिली थीं, निरस्त होने लगी हैं। – भूपेंद्र सिंह, टेंट कारोबारी

कैटरिंग कारोबारियों के लिए भी कोरोना महामारी मुसीबत बनकर टूटी है। जब भी काम अच्छा होने की सोचते हैं, फिर महामारी फैलने लगती है। शहर में लगभग 50-60 कैटर होंगे। इस बार 10-12 बुकिंग मिली हैं। लेकिन समारोह में लोगों की संख्या सीमित रहने से नुकसान होगा। – रामदास राठौर, कैटर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *