कोंच(जालौन): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुरई गुट) के प्रदेश मंत्री लालमणि द्विवेदी ने कोंच आकर यहां के शिक्षकों की समस्याएं जानी। एसआरपी इंटर कॉलिज पहुंचे शिक्षक नेता ने शिक्षकों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जाना और संगठन के माध्यम से समस्याएं सरकार तक पहुंचा कर उनके निदान के प्रयास किए जाने का भरोसा भी दिया।
शिक्षक नेता लालमणि द्विवेदी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा, नई शिक्षा नीति में सरकार ने पैरा टीचर्स को विनियमित करने की बात कही थी जिसका अंतिम समय 2022 निर्धारित किया गया था लेकिन सरकार अपने द्वारा बनाई गई नियमावली का ही पालन नहीं कर रही है और शिक्षकों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तो सरकार पुरानी पेंशन दे नहीं रही है ऊपर से नई पेंशन स्कीम के तहत काटा गया भी पैसा तीन साल से ट्रेजरी में पड़ा हुआ है जो कि शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार तक शिक्षकों की जायज मांगों को पहुंचाएगा और जल्द से जल्द इनको दूर कराने का प्रयास करेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरीपति सहाय कौशिक, संगठन के प्रयागराज जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, नीरज शुक्ला, रमेशचंद्र पांडे, मैथिली शरण निरंजन, विजय वर्मा, विवेक द्विवेदी, एसपी सिंह, नरेंद्र परिहार, अवनीश लोहिया, कमलेश निरंजन, साकेत शांडिल्य, शैलेंद्र मोहन, उदयचंद्र, रवींद्र, अतुल, ब्रजेंद्र अहिरवार आदि मौजूद रहे।