बदायूं : श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर श्री अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल बदायूं पुरी के सदस्यों के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें कॉलेज की 21 वीं एन सी सी की बटालियन के कैप्टन श्री गौतम जी के साथ साथ उनकी बटालियन के कैडेट्स का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री मणिकांत वैश्य, विनोद कुमार मथुरिया पंकज शुक्ला, अनुपम कुमार, नितिन वैश्य, यश वैश्य मनोज गुप्ता, युग, अक्षत, कृष्णा अनमोल, आदि ने पूर्ण सहयोग दे कर नीम जामुन अशोक आदि के वृक्ष लगा कर प्रकृति में सहयोग दिया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी, श्री राजीव राज एवम विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं बच्चो का भी सहयोग रहा कार्यक्रम के अन्त में कैप्टन श्री गौतम जी ने लगाए गए वृक्षों की रक्षा और उनके पालन पोषण की शपथ भी दिलाई।