बदायूँ : सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से दिनॉक 17.05.2023 से 3.07.2023 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के दृष्टिगत तिथिवार निर्धारित कार्याक्रम के अनुसार दिनॉक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” मनाये जाने हेतु जनपद के संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।
“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के अन्तर्गत आज दिनॉक 22.07.2023 को रोडवेज बस स्टैण्ड पर रोडवेज बस चालक / परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डा० उत्पल रस्तोगी नेत्र चिकित्सक द्वारा चालक / परिवहन चालकों का परिक्षण किया गया। रोडवेज बस स्टण्ड पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राम बचन एवं रमेश चन्द्र प्रजापति द्वारा चालक / परिचालकों एवं यात्रियों को सड़क सुरक्षा के संबंध यातायात नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया।