बदायूँ : 26 अक्टूबर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता महेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि जनपद की 05 तहसीलों के 15 विकास खण्डों में 132 बी-पैक्स समितियाँ संचालित हैं, जिन्हें दिनांक 01.10.2023 से 4366 एम0टी0 डी0ए0पी0 व 200 एम0टी0 एन0पी0के0 की आपूर्ति की जा चुकी है एवं 1240 एम0टी0 डी0ए0पी0 का आबंटन भी समितियों को और किया गया है, जिसका प्रेषण आगामी 2 से 3 दिवसों में समितियों को हो जायेगा। इस प्रकार जनपद की सहकारी समितियों को पर्याप्त मात्रा में डी0ए0पी0 उपलब्ध करायी गयी है एवं रबी अभियान के पीक सीजन को दृष्टिगत रखते हुये मुख्यालय लखनऊ से 01 रैक डी0ए0पी0 की डिमाण्ड भी की गयी है। दिनांक 29.10.2023 तक 01 रैक कृभको डी0ए0पी0 की भी प्राप्त होना संभावित है, जिसमें से 80 प्रतिशत पैक्स समितियों को डी0ए0पी0 आबंटित कर आपूर्ति कराया जाना प्रस्तावित है। ए0आर0 को-आपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि कृषक समितियों पर पहूँचकर नियमानुसार अपनी आवश्यकतानुसार डी0ए0पी0 प्राप्त कर सकते हैं।
—-