लखनऊ : समस्त सभापति जिला सहकारी बैंक उत्तर प्रदेश की एक बैठक दिनांक 12 फरवरी 2025 को प्रातः 11:30 बजे स्थान अवध जिमखाना क्लब लखनऊ में जितेन्द्र बहादुर सिंह सभापति उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में प्रदेश के समस्त जिला सहकारी बैंकों के सभापतियों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। जिला सहकारी बैंक लखनऊ के सभापति वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आए सभी सभापति गण का पुष्प गुच्छ व अंग़ वस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक संघ के अध्यक्ष पद हेतु वीरेंद्र प्रताप सिंह सभापति जिला सहकारी बैंक लिमिटेड लखनऊ के नाम पर निरंजन धनग़र सभापति जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मथुरा ने नाम का प्रस्ताव किया, जिसका अनुमोदन एसडी सिंह परिहार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर एवं डी पी एस राठौर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाहजहांपुर सहित उपस्थित सभी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने ताली बजाकर ध्वनिमत से पारित किया गया। इस प्रकार वीरेंद्र प्रताप सिंह सभापति जिला सहकारी बैंक लिमिटेड लखनऊ को उत्तर प्रदेश के जिला सहकारी बैंक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया और जेके सक्सेना प्रदेश महासचिव चुना गया।
नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव जेके सक्सेना ने कहा उत्तर प्रदेश में सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करूंगा। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के “सहकार से समृद्धि” को साकार करूंगा।
इस अवसर पर अरुण सिंह उन्नाव, विष्णु कुमार मौर्य सीतापुर, विवेक विक्रम सिंह रायबरेली, विनीत मनार लखीमपुर खीरी, अशोक कुमार सिंह हरदोई , योगेंद्र प्रताप सिंह सुल्तानपुर, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी बहराइच , जगदीश प्रसाद सिंह मिर्जापुर, विक्रम सिंह सिद्धार्थ नगर, शिवमोहन मौर्य कौशांबी, जयदेव झांसी, चक्रपाणि त्रिपाठी महोबा, निरंजन सिंह धनगर मथुरा, प्रत्येंद्र पाल सिंह एटा , विमल कुमार शर्मा मेरठ, जितेंद्र कुमार सक्सेना बदायूं , धर्मेंद्र प्रताप सिंह राठौर शाहजहांपुर उपस्थित रहे।