बदायूँ : सांसद कार्यालय पर गुरूवार को सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने पूर्व में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में बेसिक शिक्षा स्कूल हरहरपुर की खो खो विजेता टीम को खेल किट वितरित की साथ ही खिलाड़ियों के साथ जलपान किया।।सांसद ने कहा के भाजपा के स्थापना दिवस से बाबा साहेब की जयंती तक समाजिक न्याय सप्ताह मना रहे है. बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों को भी खेलना चाहिए। ताकि दिमाग के साथ ही शरीर से भी स्वस्थ्य रह सकें।
इस अवसर पर जिला महामंत्री शारदाकांत, राजन मेंहदीरत्ता, कशिश खान, विनोद शाक्य एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।