बदायूँ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांसद बदायूं डॉ संघमित्रा मौर्य द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के प्रतीक 77वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को मैं नमन करती हूं, आज पूरे देश में हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं आइए हम सभी आजादी के अमृतकाल में पुनः मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुसार स्वस्थ, सम्पन्न व विकसित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करें।
इस मौके पर प्राचार्य एन.सी. प्रजापति, सी.एम.एस. सी.पी. सिंह एवं स्टाफ छात्र-छात्राएं आदि लोग उपस्थित रहे।