बदायूँ : सीएम योगी द्वारा परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस , बैग ,जूता, कॉपी हेतु 1200 रुपये की धनराशि डी बी टी द्वारा अभिवावकों के खाते में हस्तांतरित की गई। इस दिवस को ब्लॉक संसाधन केंद्र उझानी में समारोह पूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शिशुपाल शाक्य ब्लॉक प्रमुख उझानी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीया बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वाति भारती ने की। समारोह का शुभारंभ माननीय ब्लॉक प्रमुख उझानी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ ने दीप प्रज्वलन कर किया।

उसके उपरांत कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी उझानी श्री शशांक शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं बैज लगा कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया । उसके उपरांत बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ सुश्री स्वाति भारती ने कहा , कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। चूंकि परिषदीय विद्यालयों में गरीब व वंचित वर्ग के भी छात्र शिक्षा ग्रहण करते है , इस लिए कोई भी छात्र हीन भावना से ग्रसित न हो इसीलिए सरकार सभी छात्रों को 1200 रुपये प्रदान कर रही जिस से सभी छात्र एक समान वेश, बैग एवं जूते पहने। उन्होंने अभिवावकों से भी आग्रह किया कि वो 6से 14 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन कराएं एवं प्रतिदिन विद्यालय भेजें।

इसके उपरांत माननीय ब्लॉक प्रमुख उझानी शिशुपाल ने अभिवावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयास से गरीब एवं वंचित वर्ग के खाते में 1200 रूपये पहुच रहे है। इस से छात्र अपनी ड्रेस जूता मोजे बैग व कॉपी खरीद रहे है। साथ ही साथ उन्होंने अभी अभिवावकों को चेताया कि ये राशि जिस उद्देश्य के लिए आई है उसे उसमें ही खर्च करें इसी किसी अन्य कार्य में खर्च न करे।

इसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अभिवावकों आए आह्वाहन किया कि आप अपने बच्चों का नामांकन जरूर कराएं एवं विद्यालय नियमित भेजे। उन्होंने कहा कि यह बच्चे ही भारत का भविष्य है उन्हें पढ़ा लिखा कर ही हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।

कार्यक्रम का संचालन परमवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर डी सी बालिका प्रशांत कुमार , डी सी प्रशिक्षण पी सी श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, संतोष उपाध्याय ,मनीष कुमार,कुलदीप यादव एवं बहुत से अध्यापक व अभिवावक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *