बदायूँ : आज दिनांक 17.05.2023 को जनपद के चिन्हित हॉट स्पॉट पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के निर्देशन में शहर बदायूं के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में बदायूँ, शेखूपुर, उझानी आदि जगहों पर स्थित बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास हेतु मुख्य हॉट चिन्हित किए गए तथा यात्रियों दुकानदारों को जागरूक किया गया ।

अभियान में महिला थानाध्यक्ष रेनू सिंह के द्वारा बताया गया कि बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य है इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति संबंधित वयस्क को विशेष ध्यान देना चाहिए, भिक्षावृत्ती में लिप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ती किसी भी समाज के लिए व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिशाप है। इसी क्रम में श्रम प्रर्वतन अधिकारी सतेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रेलवे स्टेशन पर बेन्डर्स से बात-चीत की गयी बेन्डर्स द्वारा बताया गया कोई भी बच्चें यहॉ बाल मजदूरी नही करते है। संरक्षण अधिकारी रवि कुमार व जिला समन्वयक कमल शर्मा ने सभी यात्रियों, दुकानदारों एवम व्यवसायियों से अपील कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों व किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए या भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत चाइल्डलाइन टोल फ्री नम्बर 1098, 181, 1090, 112, 139, पर सूचित करे। संरक्षण अधिकारी प्रीति कौशल ने बताया कि शासन स्तर से द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही जिसमे ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है वो जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा ।अभियान में श्री भीमराज उपनिरीक्षक, आरपीएफ बदायूं, रामबाबू नागर ए0एच0टी0यू0, चाइल्डलाइन पुरषोत्तम शर्मा, श्रम विभाग बदायूँ आमिर, रुबेल तथा महिला थाना से महिला आरक्षी सीमा तथा अनिता व पी0आर0डी से अरना उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *