माधौगढ़ जालौन : प्रधानमंत्री मोदी के भारत गणराज्य के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में निःशुल्क बृहद कोविड टीकाकरण बूस्टर डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
ब्लाक प्रमुख अजीत सेंगर ने लोगों को वूस्टर डोज के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोविड 19 का टीकाकरण नही करवाया है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकर निशुल्क टीकाकरण करवाये। इस अवसर पर सन्तोष प्रजापति, बब्लू डिकौली भाजपा मण्डल के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।