बदायूँ  । ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आजम ने जानकारी दी है कि हज-2022 हेतु आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15.02.2022 तक कर दी गयी है। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन पत्र भेजे नहीं गये हैं। इसके स्थान पर ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहजकमेटीडॉटजीओवीडॉटइन पर कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

हज आवेदन करते समय पासपोर्ट की वैद्यता 31 दिसम्बर 2022 तक होना अनिवार्य है तथा पासपोर्ट 15 फ़रवरी 2022(हज आवेदन की अन्तिम तिथि) तक निर्गत होना आवश्यक है। एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम पॉंच व न्यूनतम एक व्यस्क व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन हेतु 10 जुलाई 2022 को आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो(अर्थात उनकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1957 से पूर्व न हो)। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदक के फ़ोटो,जमा धनराशि की रसीद,पासपोर्ट की प्रथम व अन्तिम पृष्ठ तथा बैंक पासबुक/कैंसल्ड चेक की प्रति वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन शुल्क रू0300/- प्रति आवेदक की दर से हज कमेटी की उक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेण्ट से अथवा ऑफ़लाइन वेबसाइट पर उपलब्ध पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर हज कमेटी आफ़ इण्डिया के स्टेट बैंक खाता संख्या-35398104789 ’’हज पिलग्रिम प्रोसेसिंग फ़ीस’’ अथवा यूनियन बैंक खाता संख्या-318702010406010 ’’हज पिलग्रिम प्रोसेसिंग फ़ीस’’ मे जमा कराया जा सकेगा। ऑनलाइन/ऑफ़लाइन/मोबाइल एप ’’हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया’’ पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन-पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी,उ0प्र0 राज्य हज समिति,10 ए विधानसभा मार्ग,लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि 15 फ़रवरी 2022 तक हार्ड कॉपी उनके कार्यालय को प्राप्त होना आवश्यक है। हज-2022 ज़िला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु मदरसा शम्सुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फ़सिलीटेशन सेन्टर स्थापित कर मदरसे के प्रधानाचार्य श्री मुफ़ती मुहम्मद शमशाद हुसैन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है ताकि हज यात्रियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके।

ज़िला स्तर पर हैल्पलाइन मोबाइल नं0 मुफ़्ती मुहम्मद शमशाद हुसैन के मोबाइल नम्बर 9410022756, सैयद स्वाले अली के मोबाइल नम्बर 7983605023 तथा अफ़ज़ाल अहमद के मोबाइल नम्बर 9456406761 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *