हाथरस । ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही बेटिकट सफर करने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। पैसेंजर ट्रेनों में सबसे अधिक बेटिकट यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे मुसाफिरों में अब लगाम लगाने की शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में रेलवे ने पुरजोर अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार को कई पैसेंजर ट्रेनों में मजिस्ट्रेटी चेकिंग में 45 मुसाफिर बेटिकट पकड़ लिए और सभी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और प्रति मुसाफिर 500 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया।
कोरोना के चलते पूरे देश में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद था
बता दें कि कोरोना के कारण पूरे देश में एक्सप्रेस से लेकर पैंसेजर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। मगर कोरोना की दूसरी लहर थमी तो ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू हाे गया। एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। हाथरस जंक्शन और हाथरस सिटी स्टेशनों पर भले ही ट्रेनों की संख्या कम सही मगर ट्रेन अब चलने लगी हैं। मगर ट्रेनों के चलने के साथ ही उसमें सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या तेजी से बढ़ गई है।
रेलवे मजिस्ट्रेट ने आरपीएफ की मदद से बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा
मंगलवार को रेलवे मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार के निर्देशन में रेलवे की टीम ने आरपीएफ की मदद से हाथरस सिटी स्टेशन पर करीब 45 मुसाफिरों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ लिया। सभी को स्टेशन के प्रतीक्षालय आरपीएफ की देखरेख में लाया गया। यहां सभी को बारी बारी से पेश किया गया और प्रति 500 रुपये का जुर्माना वसूल करके छोड़ दिया गया। सभी 45 मुसाफिरों से 22 हजार 500 रुपये वसूल किए गए। चेकिंग टीमें में आरपीएफ इंस्पेक्टर मान सिंह मीणा एवं एसआई हीरालाल के अलावा सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह अन्य सुरक्षा बल के साथ मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं जिससे टिकट लेकर चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।